Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान ने कहा, पाक में 'फैंटम' को बैन करना हास्यास्पद

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 05:23 PM (IST)

    पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद की अर्जी पर बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' को पाकिस्तान में बैन कर दिया है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने कहा कि फिल्म को बैन करना हास्यास्पद है।

    मुंबई। पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद की अर्जी पर बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' को पाकिस्तान में बैन कर दिया है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने कहा कि फिल्म को बैन करना हास्यास्पद है।

    हाफिज की मांग पर पाकिस्तान में बैन हुई सैफ की 'फैंटम'

    कबीर ने कहा, 'ये हास्यास्पद है क्योंकि फिल्म अभी सेंसर बोर्ड के पास भी रिव्यू के लिए नहीं गई है और उससे पहले ही इसपर बैन लगा दिया गया है। ये सब इसलिए हुआ है क्योंकि हाफिज सईद ने याचिका दायर कर कहा है कि ये फिल्म उसके और पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करती है। मैं सीधे-सीधे इसका खंडन करता हूं और मैं कहना चाहता हूं कि ये पाकिस्तान-विरोधी फिल्म नहीं है। ये सिर्फ आतंकवाद-विरोधी है, ये उनके खिलाफ है जिन्होंने 26/11 हमलों की साजिश रची।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में 2008 में हुए मुंबई हमलों को दिखाया गया है जिसमें हाफिज सईद की असली फुटेज भी देखने को मिलेंगी। इन फुटेज में वो भड़काऊ भाषण दे रहा है। हाफिज को मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है।

    फिल्म में लीड रोल कर रहे सैफ अली खान ने कहा कि फिल्म सिर्फ हकीकत दिखाती है। उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म का आधार असली है। आज के समय में लोग अखबार पढ़ते हैं और वो सब जानते हैं कि दुनिया में क्या चल रहा है। हमने एक अच्छी और समझदारी एक्शन फिल्म बनाई है जिससे हम 26/11 हमलों की हकीकत दिखाना चाहते हैं।'

    फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा, 'फैंटम पर बैन लगाना मूर्खता है क्योंकि कला की कोई सीमा नहीं होती।'

    लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि फिल्म उसको, उसके संगठन और पाकिस्तान को बदनाम करने के मकसद से बनाई गई है। इसके बाद लाहौर हाई कोर्ट ने फिल्म का पाकिस्तान में बैन कर दिया।

    'फैंटम' 28 अगस्त को रिलीज होगी।

    देखें, कश्मीर में 'फैंटम' की शूटिंग के कुछ रोमांचक सीन